ये समाज एक ऐसा मंच है जहां कोई न कोई नाटक हर समय होता रहता है जिसमें बहुत सारे चरित्र अपनी-अपनी भूमिका निभाते रहते हैं I और उनमें एक ऐसा पात्र भी होता है जिसकी ओर हमारा ध्यान नहीं जाता और जाता भी है तो ना के बराबर - वो होते हैं हम स्वयं I इस मंच पर कभी हमारा अभिनय बहुत अच्छा होता है और कभी बहुत ख़राब - इतना ख़राब कि हम स्वयं की दृष्टि में ही गिर जाते हैं I कहते हैं कि दूसरों की नजरों में गिरा हुआ...
Más información