तरुणोदय यथार्थ आधारित कविता संग्रह है। आधुनिक परिवेष में विचार भावों के परिवर्तन परिणामों से पनपती समस्याओं का अनुभव आधारित चित्रण है। समर क्षेत्र में माँ की याद, प्रेम में हर्ष विषाद, राज राजनीति में उतार चढ़ाव, संविधान परिवर्तन, पर्यावरण, स्वच्छता प्रकृति श्रृंगार सौन्दर्य, कर्म पथ, रिश्तों के मूल्य इत्यादि का वर्णन कविता के रूप में किया गया है I
Más información